नई दिल्ली: इंडिगो ने एक बयान में कहा कि, "सर्वर डाउन होने के चलते बड़ी संख्या में हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण हवाई अड्डों पर लंबी लाइनें देखने को मिली हैं. इंडिगो ने लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही कहा कि, जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाया जाएगा."
कंपनी ने ट्वीट किया, 'पूरे नेटवर्क पर हमारा सर्वर डाउन है. काउंटरों पर काफी भीड़ हो सकती है. हम समस्या से उभरने का प्रयास कर रहे हैं. सहायता के लिए आप ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.