दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडिगो का सर्वर ठप होने से, एयरपोर्ट पर लगी यात्रियों की कतारें - इंडिगो का सर्वर

इंडिगो कंपनी ने ट्वीट किया, 'पूरे नेटवर्क पर हमारा सर्वर डाउन है. काउंटरों पर काफी भीड़ हो सकती है. हम समस्या से उभरने का प्रयास कर रहे हैं. सहायता के लिए आप ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं

इंडिगो का सर्वर ठप होने से, एयरपोर्ट पर लगी यात्रियों की कतारें

By

Published : Nov 4, 2019, 2:10 PM IST


नई दिल्ली: इंडिगो ने एक बयान में कहा कि, "सर्वर डाउन होने के चलते बड़ी संख्या में हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण हवाई अड्डों पर लंबी लाइनें देखने को मिली हैं. इंडिगो ने लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही कहा कि, जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाया जाएगा."

कंपनी ने ट्वीट किया, 'पूरे नेटवर्क पर हमारा सर्वर डाउन है. काउंटरों पर काफी भीड़ हो सकती है. हम समस्या से उभरने का प्रयास कर रहे हैं. सहायता के लिए आप ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

इंडिगो का ट्वीट

इंडिगो एयरलाइन करीब 1,500 दैनिक उड़ान भरती है, और 60 घरेलू गंतव्यों और 23 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ती है. इसमें लगभग 245 विमानों का समूह है.

ये भी पढ़ें-मकानों की तिमाही-बिक्री नौ शहरों में 9.5 प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

इससे पहले जुलाई में भी ऐसी ही स्थिति हुई थी, तब भी सैकड़ों यात्रियों को इंडिगो का सर्वर खराब होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ा था. उस वक्त बेंगलुरु में लगभग 63 फ्लाइट आधे घंटे से ज्यादा समय की देरी से उड़ी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details