दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश में जुलाई की वाहन बिक्री में 19 साल की सबसे बड़ी गिरावट, 15 हजार लोगों ने गंवाई नौकरी - two-wheelers

घरेलू बाजार में कार की बिक्री 35.95 प्रतिशत टूटकर 1,22,956 वाहन रही. जुलाई 2018 में 1,91,979 वाहन थी. इसी तरह मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 9,33,996 इकाई रही जो जुलाई 2018 की 11,51,324 इकाई बिक्री के मुकाबला 18.88 प्रतिशत कम है.

यात्री वाहन बिक्री में लगातार नौंवे महीने गिरावट, जुलाई में 31 प्रतिशत घटी

By

Published : Aug 13, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में लगातार नौवें महीने गिरी है. यह 30.98 प्रतिशत घटकर 2,00,790 वाहन रही है जो जुलाई 2018 में 2,90,931 वाहन थी. भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए.

समीक्षावधि में घरेलू बाजार में कार की बिक्री 35.95 प्रतिशत टूटकर 1,22,956 वाहन रही. जुलाई 2018 में 1,91,979 वाहन थी. इसी तरह मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 9,33,996 इकाई रही जो जुलाई 2018 की 11,51,324 इकाई बिक्री के मुकाबला 18.88 प्रतिशत कम है.

ये भी पढ़ें-ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में 10 लाख नौकरियां जाने का खतरा

जुलाई में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 15,11,692 वाहन रही. जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 16.82 प्रतिशत अधिक यानी 18,17,406 वाहन था. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी समीक्षावधि के दौरान गिरावट देखी गयी है. यह 25.71 प्रतिशत घटकर 56,866 वाहन रही जो पिछले साल जुलाई में 76,545 वाहन थी.

विविध श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री जुलाई में 18.71 प्रतिशत गिरकर 18,25,148 वाहन रही जो जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन थी. सियाम के मुताबिक सभी वाहन श्रेणियों में जुलाई में गिरावट दर्ज की गयी है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details