नवंबर में यात्री वाहन की बिक्री में आई मामूली गिरावट - Passenger vehicle sales decline marginally in November
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2018 में घरेलू कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत घटकर 1,60,306 इकाई रह गई जो नवंबर 2018 में 1,79,783 इकाई थी.
नई दिल्ली: घरेलू यात्री वाहन की बिक्री नवंबर में 0.84 प्रतिशत घटकर 2,63,773 इकाई रही, जो एक साल पहले की अवधि में 2,66,000 इकाई थी.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2018 में घरेलू कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत घटकर 1,60,306 इकाई रह गई जो नवंबर 2018 में 1,79,783 इकाई थी.
ये भी पढ़ें-मार्च 2019 के अंत तक प्रचलन में नोटों का मूल्य 21 लाख करोड़ रुपये: ठाकुर
पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 14.87 प्रतिशत घटकर 8,93,538 इकाई हो गई जो एक साल पहले 10,49,651 इकाई थी.
नवंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 14.27 प्रतिशत घटकर 14,10,939 इकाई रही जो एक साल पहले महीने में 16,45,783 इकाई थी.
सियाम ने कहा कि नवंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.98 प्रतिशत घटकर 61,907 इकाई रह गई.
श्रेणियों में वाहन बिक्री में 12.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जो नवंबर 2018 में 20,38,007 इकाइयों से 17,92,415 इकाई थी.
TAGGED:
बिजनेस न्यूज