दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 1.24 प्रतिशत घटी - सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,42,126 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 1,55,159 इकाई रही थी.

business news, passenger vehicle sale, siam , कारोबार न्यूज, सियाम, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स , यात्री वाहनों की बिक्री
दिसंबर में यात्री वाहनों में 1.24 फीसदी की गिरावट

By

Published : Jan 10, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर माह में 1.24 प्रतिशत घटकर 2,35,786 इकाई रह गई. इससे पहले दिसंबर, 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,38,753 वाहन रही थी.

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,42,126 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 1,55,159 इकाई रही थी.

देखिए आंकड़ें

मोटरसाइकिलों की बिक्री आलोच्य माह में 12.01 प्रतिशत गिरकर 6,97,819 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने में 7,93,042 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी.

दिसंबर में दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री भी 16.6 प्रतिशत घटकर 10,50,038 इकाई रही, जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,59,007 इकाई थी.

ये भी पढ़ें:आरबीआई ने दी केवाईसी के लिए वीडियो-आधारित पहचान प्रक्रिया की मंजूरी

इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.32 प्रतिशत घटकर 66,622 इकाई रह गई.

माह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 13.08 प्रतिशत घटकर 14,05,776 वाहन रही, जो दिसंबर, 2018 में 16,17,398 इकाई रही थी.

वहीं, वर्ष 2019 की यदि बात की जाये तो यात्री वाहनों की बिक्री 12.75 प्रतिशत गिरकर 29,62,052 वाहन रह गई. एक साल पहले इस दौरान 33,94,790 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी.

इस दौरान, विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 13.77 प्रतिशत घटकर 2,30,73,438 इकाई रही. जबकि 2018 में यह आंकड़ा 2,67,58,787 वाहनों का रहा था.

Last Updated : Jan 10, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details