नई दिल्ली: वाहन डीलरों के अखिल भारतीय संगठन फाडा की रपट के अनुसार जनवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 4.61 प्रतिशत घटकर 2,90,879 वाहन रही. इससे पिछले साल जनवरी में यात्री वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 3,04,929 वाहन रही थी.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) देशभर के 1,432 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,223 कार्यालयों में पंजीकृत वाहनों के आंकड़े जुटाता है.
समीक्षागत माह में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में भी 8.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
जनवरी 2020 में कुल 12,67,366 दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री हुई जबकि जनवरी 2019 में यह 13,89,951 वाहन रही थीं. हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में थोड़ी बढ़त दर्ज की गयी.
जनवरी 2020 में यह 9.17 प्रतिशत बढ़कर 63,514 वाहन रही जबकि जनवरी 2019 में यह 58,178 वाहन रही थी.