नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. यह स्थिति क्या करवट लेती है, अभी कह पाना कठिन है. लेकिन यह तय है कि भारत-पाक सीमा पर स्थिति गंभीर है. विशेषज्ञों के अनुसार अगर भारत और पाकिस्तान बीच पूर्ण युद्ध होता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था को खास नुकसान नहीं पहुंचेगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली स्थित अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव पूर्ण युद्ध में बदल जाता है तो इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी. पाकिस्तान ऐसे भी एक दिवालिया अर्थव्यवस्था हैं. पाकिस्तान पर विदेशी मुद्रा ऋण इतना ज्यादा है कि वे इसे चुकाने का सपना भी नहीं देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-जीडीपी विकास दर में हुई कमी, तीसरी तिमाही में 6.6% रही विकास दर
हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत भी आर्थिक रूप से पीड़ित होगा लेकिन जल्द ही ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि युद्ध में जाने वाले किसी भी देश का उसकी अर्थव्यवस्था पर कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ता ही है.