दिल्ली

delhi

भारतीय उड़ानों के लिए 14 जून तक हवाई क्षेत्र बंद रखेगा पाक

By

Published : May 29, 2019, 5:27 PM IST

पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

भारतीय उड़ानों के लिए 14 जून तक हवाई क्षेत्र बंद रखेगा पाक

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को 14 जून तक बढ़ा दी है. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन अधिकारी ने कहा कि सरकार अब भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध हटाने के लिए 14 जून के बाद विचार करेगी.

पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें-हुंडई भारत में जुलाई में पेश करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी 'कोना'

जिसके बाद भारत ने भी अपने हवाई क्षेत्र पर पाकिस्तान के लिए उड़ान प्रतिबंध लगा दिया था. दोनों देशों के इस फैसले से दोनों की एयरलाइंस और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण बड़े पैमाने पर नुकसान सह रहे हैं. यूरोप से पूर्व के बीच की उड़ानों को न केवल लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है, बल्कि उड़ान की अवधि भी बढ़ गई है, जबकि एयरलाइंस ने अपने टिकट की कीमतों में भी वृद्धि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details