गुरुग्राम: अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स कंपनियों पर फेस्टिवल सेल्स के चलते भारत में 4जी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में 60 लाख की वृद्धि होगी. एक नई रिपोर्ट में शुक्रवार को इस बात को उजागर किया गया.
मार्केट रिसर्च कंपनी टेकएआरसी के अनुसार, ऑनलाइन फेस्टिवल सेल्स में देश में 2जी और 3जी डिवाइस प्रयोग में ला रहे लोग अपने फोन्स को बदलेंगे और 4जी फोन्स लेकर आएंगे. इस त्योहारों के सीजन में अनुमानित 1 करोड़ नए फोन बिकेंगे.
4जी स्मार्टफोन हैंडसेट का इंसटाल्ड बेस 1.3 प्रतिशत से बढ़कर 72.9 प्रतिशत हो गया है. गैर-4जी स्मार्टफोन इंसटाल्ड बेस अभी भी उपयोग में आने वाले कुल स्मार्टफोन के 30 प्रतिशत से ऊपर है.
ये भी पढ़ें-एमएसएमई का 40 हजार करोड़ रुपये का बकाया चुकाया गया: सीतारमण
टेकारसी के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल कावोसा ने एक बयान में कहा, "फेस्टिवल सेल्स पीरियड में कई आकर्षक ऑफर दिखने की उम्मीद है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2जी और 3जी स्मार्टफोन यूजर्स इसका पूरा फायदा लेंगे."