नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्याज के भाव में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी अब ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. पिछले कुछ दिनों में प्याज के दामों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
प्याज के दामों में हो रही बढ़ोतरी का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता नजर आ रहा है. कभी बाजार में ₹15 प्रति किलो बिकने वाला प्याज आज ₹80 किलो बिक रहा है. गाजियाबाद में प्याज ₹80 किलो बिक रहा है.
ये भी पढ़ें-अगर हमारी चिंताओं का समाधान होता है, तो आरसीईपी देशों के साथ बातचीत को तैयार: गोयल
आसमान छू रही प्याज की कीमत
महंगी होती प्याज आम जनता की आंखों में एक बार फिर आंसुओं का कारण बनती दिखाई दे रही है. अभी कुछ दिन पहले प्याज का दाम गाजियाबाद में ₹20 से ₹30 किलो था. लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर प्याज का दाम आसमान छूने लगा है. गाजियाबाद की पुरानी मंडी में प्याज ₹80 किलो बिक रही है.
प्याज के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी पहुंची और वहां पहुंचकर प्याज व्यापारी से बातचीत की.
प्याज की कीमतें फिर आसमान पर 'नए स्टॉक से घटेंगे प्याज के दाम'
पुरानी सब्जी मंडी के प्याज व्यापारी श्रीपाल यादव ने बताया कि दक्षिण भारत में बारिश के कारण प्याज महंगी हुई है. प्याज का पुराना स्टॉक कम होता जा रहा है, जबकि प्याज का नया स्टॉक आने में करीब 15 दिन का समय लगेगा. नया स्टॉक आने के बाद प्याज के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी.
उन्होंने बताया कि प्याज के दामों में आई वृद्धि के कारण ग्राहक भी प्याज से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. जिसका सीधा असर पुरानी सब्जी मंडी में देखने को मिल रहा है. पहले ग्राहक पुरानी सब्जी मंडी से थोक में 5-10 किलो प्याज खरीद कर लेकर जाते थे. लेकिन प्याज के दामों में आई बढ़ोतरी के कारण ग्राहक मंडी से कटते नजर आ रहे हैं.
प्याज कीमतों में कमी के लिए आयात को बढ़ावा देगा केंद्र
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि फैसला लिया गया है कि केंद्र सरकार ने प्याज के आयात को बढ़ावा दिया जाए. अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की और ईरान स्थित भारतीय मिशनों को भारत को प्याज की आपूर्ति के लिए कहा गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 80 से 100 कंटेनरों में प्याज भारत पहुंचेगी. प्याज के आयात का निर्णय लिया जाना इसकी घरेलू उपलब्धता पर्याप्त न होने का संकेत है. सरकार महाराष्ट्र एवं अन्य दक्षिणी राज्यों से उत्तर भारत में प्याज की आपूर्ति का प्रयास कर रही है.