दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gold-ETF investment : ओमीक्रोन की चिंताओं के बीच ₹683 करोड़ का निवेश - Gold-ETF investment

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट (Covid Omicrone Variant) से उपजी चिंताओं के बीच गोल्ड ईटीएफ (Omicron concern gold etf investment) में 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है. एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में 683 करोड़ रुपये का निवेश आया है.

gold ETFs Investment
गोल्ड ईटीएफ निवेश

By

Published : Dec 12, 2021, 1:11 PM IST

नई दिल्ली : गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों (Gold exchange traded funds-ETF) के प्रति निवेशकों का आकर्षण बरकरार है. नवंबर में गोल्ड ईटीएफ (November Gold ETF investment) में 683 करोड़ रुपये का निवेश आया है. पीली धातु की कीमतों में 'करेक्शन' तथा कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Covid Omicrone Variant) को लेकर चिंता बढ़ने की बीच गोल्ड ईटीएफ (Omicron concern gold etf investment) की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India-Amfi) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 303 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था, वहीं सितंबर में यह 446 करोड़ रुपये रहा था. इससे पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ में 24 करोड़ रुपये का निवेश आया था.

एलएक्सएमई की संस्थापक प्रीति राठी गुप्ता (Priti Rathi Gupta Founder LXME) ने कहा, 'नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में उल्लेखनीय प्रवाह दर्ज हुआ. कोविड-19 के नए स्वरूप से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी है. बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाव के लिए निवेशक बचत के परंपरागत तरीके की ओर रुख कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें-2020 में स्वर्ण ईटीएफ में 6,657 करोड़ रुपये का हुआ निवेश

मॉर्निगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, 'नवंबर में सोने की कीमतों में ‘करेक्शन’ तथा ओमीक्रोन को लेकर चिंता के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है.'

ताजा प्रवाह के बाद गोल्ड ईटीएफ में निवेश (infusion in Gold ETF category) का आंकड़ा इस साल 4,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस साल सिर्फ जुलाई में गोल्ड ईटीएफ से 61.5 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details