दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओम बिरला ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रयास का आह्वान किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों के बीच ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत रही.

ओम बिरला ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रयास का आह्वान किया
ओम बिरला ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रयास का आह्वान किया

By

Published : Jan 7, 2021, 7:44 PM IST

नई दिल्ली :लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कहा कि देश में कृषि क्षेत्र के विकास और कृषि आधारित परियोजनाओं की स्थापना के लिए और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए.

उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कृषि आधारित परियोजनाओं में वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में लोगों का विस्थापन कम करने में मदद मिलेगी.

बिरला ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों के बीच ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत रही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों के काम ने यह सुनिश्चित करने में मदद की कि देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त न हो.

उन्होंने कहा कि देश के कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन जैसे क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर, दिल्ली में पेट्रोल ₹84 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details