ओईसीडी ने व्यापार, ब्रेक्जिट अनिश्चिता के चलते वैश्विक वृद्धि का अनुमान घटाया - जी20
ओईसीडी ने वैश्विक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 2019 के लिए 3.3 प्रतिशत कर दिया, जबकि पहले नवंबर में संगठन ने इसके 3.5 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी थी. यह उससे भी पहले के 3.7 प्रतिशत के अनुमान से कम था.
पेरिस: ब्रेक्जिट समेत दुनिया में राजनीतिक और व्यापारिक क्षेत्र की अनिश्चितता का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है. इसके चलते आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने 2019 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि के अपने अनुमान को बुधवार को फिर से कम किया है.
संगठन ने वैश्विक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 2019 के लिए 3.3 प्रतिशत कर दिया, जबकि पहले नवंबर में संगठन ने इसके 3.5 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी थी. यह उससे भी पहले के 3.7 प्रतिशत के अनुमान से कम था.
ये भी पढ़ें-भारत का आयात शुल्क डब्ल्यूटीओ के वैश्विक व्यापार नियमों के अनुरूप : सरकार
ओईसीडी ने आर्थिक परिदृश्य रपट के अंतरिम संस्करण में कहा है, "नीतिगत मसलों पर उच्च स्तरीय अनिश्चिता, जारी व्यापार तनाव और कारोबार एवं ग्राहकों के आत्मविश्वास में कमी इत्यादि से आर्थिक वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ने का अनुमान है."
ओईसीडी में दुनिया के शीर्ष विकसित देश शामिल है. ओईसीडी ने जी20 समूह में शामिल सभी औद्योगिक और विकासशील देशों के वृद्धि अनुमान को घटाया है.
(एएफपी)