दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एनटीपीसी बिजली एक्सचेंज पीएक्सआईएल में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की योजना पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. (पीएक्सआईएल) में पांच प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की है.

NTPC
एनटीपीसी

By

Published : Jan 2, 2022, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की योजना पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. (पीएक्सआईएल) में पांच प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पीएक्सआईएल बिजली कारोबार के कई विकल्प उपलब्ध कराती है. पीएक्सआईएल देश का पहला संस्थागत रूप से प्रवर्तित बिजली एक्सचेंज है, जो बिजली व्यापार के कई समाधान उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा यह 2008 से क्रेताओं के साथ विक्रेताओं को भी जोड़ रहा है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीपीसी की योजना पीएक्सआईएल में पांच प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की है.

यह पूछे जाने पर कि क्या एनटीपीसी द्वारा पीएक्सआईएल में पांच प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जा सकता है, अधिकारी ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि यह व्यापार मंच पर क्रेता या विक्रेता ही है.

पढ़ें :-टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में 50 प्रतिशत बढ़ी

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पीएक्सआईएल की अधिकृत शेयर पूंजी 120 करोड़ रुपये और चुकता पूंजी 58.47 करोड़ रुपये है. पीएक्सआईएल का गठन 20 फरवरी, 2008 को हुआ था.

सरकार की मंशा हाजिर बिजली बाजार की देश की कुल बिजली आपूर्ति में हिस्सेदारी 2023-24 तक बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की है. यह राष्ट्रीय बिजली नीति (एनईपी) के मसौदे का हिस्सा हो सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details