दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एनपीसीआई ने रुपे डेबिट कार्ड पर मर्चेंट डिस्काउंट दर घटाई - रुपे कार्ड

एनपीसीआई की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार डेबिट कार्ड के लेनदेन पर दी गई यह छूट सभी तरह के पाइंट आफ सेल (पीओएस) पर लागू होगी. इसके अलावा ईकॉम और भारतक्यूआर कोड आधारित मर्चेंट लेनदेन पर भी नई दर लागू होगी.

एनपीसीआई ने रुपे डेबिट कार्ड पर मर्चेंट डिस्काउंट दर घटाई

By

Published : Sep 13, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:55 PM IST

मुंबई: नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने रुपे डेबिट कार्ड से लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) को तर्कसंगत बना दिया है. नई दर 20 अक्टूबर 2019 से प्रभावी होगी.

एनपीसीआई की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार डेबिट कार्ड के लेनदेन पर दी गई यह छूट सभी तरह के पाइंट आफ सेल (पीओएस) पर लागू होगी. इसके अलावा ईकॉम और भारतक्यूआर कोड आधारित मर्चेंट लेनदेन पर भी नई दर लागू होगी.

इसमें कहा गया है कि 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर एमडीआर को संशोधित कर 0.60 प्रतिशत कर दिया गया है. इसमें प्रति लेनदेन अधिकतम 150 रुपये लिया जायेगा. वर्तमान में 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 0.90 प्रतिशत का एमडीआर लिया जाता है.

ये भी पढ़ें:इस तिमाही में अपने कारखानों मे 17 दिन तक उत्पादन ठप रखेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

इसमें अधिकतम सीमा प्रति लेनदेन 1,000 रुपये तय की गई थी. भारत क्यूआर यानी कार्ड आधारित क्यूआर लेनदेन पर एमडीआर को भी कम कर 0.50 प्रतिशत कर दिया गया है और अधिकतम एमडीआर 150 रुपये प्रति एमडीआर होगा.

एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप असबे ने कहा कि एमडीआर दर कम करने और अधिकतम सीमा को कम करने से अब कारोबारी डेबिट कार्ड से लेनदेन करने को प्रोत्साहित होंगे. अब तक ऊंची दर के कारण वह इसके जरिये लेनदेन से कतराते रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details