दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अब ट्रेन में सफर के दौरान भी कर सकेंगे शॉपिंग, भारतीय रेल ने शुरु की सेवाएं - Shopping

रेलवे ने कहा, "यह सेवा यात्रियों को सफर के दौरान रोजमर्रा उपभोग की वस्तुएं (एफएमसीजी) खरीदने का अवसर देगी. यह सेवा लोगों के लिए दोनों दिशा में उपलब्ध होगी. इसके लिए डिजिटल भुगतान करने की सुविधा होगी."

अब ट्रेन में सफर में कर सकेंगे शॉपिंग, भारतीय रेल ने शुरु सेवाएं

By

Published : Aug 9, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: अब यात्री ट्रेन में सफर करने के दौरान शॉपिंग कर सकेंगे. भारतीय रेल ने कहा कि यात्री बृहस्पतिवार से कुछ ट्रेनों में अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर सौंदर्य प्रसाधन, स्टेशनरी और अन्य वस्तुएं खरीद सकते हैं.

यह पहल पश्चिमी रेलवे के अहमदाबाद डिविजन में शुरू की गई है. यह सुविधा अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल -अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस में मिलेगी.

ये भी पढ़ें-वाहन उद्योग में मंदी का असर इस्पात क्षेत्र पर भी: नरेंद्रन

रेलवे ने कहा, "यह सेवा यात्रियों को सफर के दौरान रोजमर्रा उपभोग की वस्तुएं (एफएमसीजी) खरीदने का अवसर देगी. यह सेवा लोगों के लिए दोनों दिशा में उपलब्ध होगी. इसके लिए डिजिटल भुगतान करने की सुविधा होगी."

यात्रियों के लिए घरेलू सामान, दांत की साफ-सफाई से जुड़ी वस्तुएं, त्वचा व बालों की देखभाल से जुड़े उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य से संबंधित वस्तुएं, चॉकलेट जैसी कन्फेक्शनरी उत्पाद समेत अन्य उत्पाद एमआरपी पर मिलेंगे.

Last Updated : Aug 9, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details