नई दिल्ली: इंदौर से आने वाली कुछ 39 ट्रेनें अब यात्रियों को सिर और पैरों की मालिश सेवाएं प्रदान करेंगी. रेलवे के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह सेवा 100 रुपये प्रति यात्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
रेल मंत्रालय के निदेशक मीडिया राजेश दत्त बाजपेयी ने आईएएनएस को बताया, "रतलाम मंडल ने 7 जून को नई, इनोवेटिव गैर किराया राजस्व विचार योजना के तहत इंदौर रेलवे स्टेशन से आने वाली 39 ट्रेनों में यात्रियों को सिर और पैर की मालिश की सुविधा प्रदान करने के लिए एक आदेश जारी किया है."
ये भी पढ़ें:जी20 के शीर्ष वित्त अधिकारियों ने डिजिटल टैक्स में तेजी लाने का आग्रह किया