नई दिल्ली: दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने बुधवार को यहां कहा कि 5जी के क्षेत्र परीक्षण में चीन की उपकरण कंपनियों को हिस्सा लेने की इजाजत देने पर कोई फैसला लेने से पहले सरकार सावधानीपूर्वक इसका अध्ययन करेगी.
यह बयान चीन की उपकरण विनिर्माता कंपनी हुआवेई पर चीनी सरकार की ओर से जासूसी करने के आरोपों को लेकर दुनियाभर में पैदा हुई चिंता के बीच आया है.
सुंदरराजन ने एक कार्यक्रम के मौके पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "हमने उस पर कोई फैसला नहीं लिया है। दुनिया के कई देशों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। भारत को सावधानीपूर्वक इसका अध्ययन करना होगा."
चीनी कंपनियों को 5जी परीक्षण की अनुमति पर अबतक फैसला नहीं: दूरसंचार सचिव - हुआवेई
दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि 5जी के क्षेत्र परीक्षण में चीन की उपकरण कंपनियों को हिस्सा लेने की इजाजत देने पर कोई फैसला लेने से पहले सरकार सावधानीपूर्वक इसका अध्ययन करेगी.
कांसेप्ट इमेज
ये भी पढ़ें-सरकारी बैंकों में डाली पूंजी कर्ज वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त नहीं है: फिच
सुंदरराजन से पूछा गया था कि क्या हुआवेई और जेडटीई जैसी चीनी कंपनियों को 5जी परीक्षण में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दूरसंचार विभाग की समिति 5जी परीक्षण, समयसीमा और स्थान के लिए स्पेक्ट्रम के परिमाण तय करने की प्रक्रिया में है. उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रम की नीलाम की जून के बाद होगी।
(आईएएनएस)