नई दिल्ली : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस पर केंद्र और राज्यों दोनों को चर्चा करना चाहिए.
सिर्फ केंद्र ही नहीं, राज्य भी लेते हैं पेट्रोल पर शुल्क, तेल की बढ़ती कीमतों पर सीतारमण - निर्मला सीतारमण
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सरकार का बचाव करते हुए वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ केंद्र ही शुल्क नहीं वसूलता है. पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य भी शुल्क लेते हैं.
सिर्फ केंद्र ही नहीं, राज्य भी लेते हैं पेट्रोल पर शुल्क, तेल की बढ़ती कीमतों पर सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा कि मेरे लिए यह धर्म संकट का विषय है क्योंकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ केंद्र ही शुल्क नहीं वसूलता है. पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य भी शुल्क लेते हैं. जब इन पर राजस्व की गणना होती है तो 41 फीसदी राज्यों को जाता है.
ये भी पढ़ें :महामारी के दौरान महिलाओं ने लिया ज्यादा व्यक्तिगत ऋण : रिपोर्ट