दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नॉर्वे की विमानन कंपनी ने बोइंग से की मुआवजे की मांग - नॉर्वेजियन एयर शटल

इथियोपिया में हुए विमान दुर्घटना के बाद विश्व भर के देश अब बोइंग 737 विमानों को परिचालन से बंद कर रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 13, 2019, 10:39 PM IST

ओस्लो : नॉर्वे की किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी नॉर्वेजियन एयर शटल ने बुधवार को कहा कि उसने बोइंग से वित्तीय मुआवजे की मांग की है. कंपनी ने इथियोपिया में हाल ही में हुई एक विमान दुर्घटना के बाद 18 बोइंग 737 मैक्स8 विमानों को परिचालन से बाहर कर दिया है.

मुआवजे की मांग इसी बाबत की गयी है. इथियोपिया में रविवार को हुई दुर्घटना में 157 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गयी. यह छह महीने के भीतर दूसरा ऐसा मामला है जब बोइंग 737 मैक्स8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

हालिया दुर्घटना के बाद कई देशों ने इस विमान के परिचालन को प्रतिबंधित कर दिया है. नॉर्वेजियन एयर शटल के प्रवक्ता लैस्से संदाकर-नील्सन ने एएफपी को ई-मेल के जरिये कहा, "हम उन्हें बिल भेजने वाले हैं जिन्होंने ये विमान बनाये हैं." उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियों पर इसका वित्तीय बोझ नहीं पड़ना चाहिये.
(भाषा)
पढ़ें : एमजी मोटर इंडिया पेश करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details