चेन्नई: चेन्नई के पास श्रीपेरुम्बुदूर स्पेशल इकोनॉमिक जोन (सेज) में स्थित नोकिया प्लांट काम कर रहे 40 कर्मचारियों के कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थायी तौर पर बंद है.
परीक्षण किए गए 56 कर्मचारियों में से 18 कांचीपुरम और 22 तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू के पड़ोसी जिलों से आए थे, जो कि पॉजिटिव पाए गए. एप्पल के लिए प्रमुख घटक आपूर्तिकर्ता सालकॉम्प कॉरपोरेशन ने पिछले साल नोकिया से प्लांट लिया था.
राज्य सरकार ने चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित उद्योगों के लिए अनुमति देने के बाद 8 मई को इस सुविधा को फिर से शुरू किया. कंपनियों को सलाह दी गई कि वे 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम करें, सामाजिक संतुलन के मानदंडों को बनाए रखें. लेकिन कुछ कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने सोशल डिस्टेंसिंग एडवाइज़री की धज्जियां उड़ा दीं.