दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

'न्याय' योजना से मध्यम वर्ग पर कर का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा: चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस का यह वादा है कि मध्यम वर्ग पर कर का कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा.

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)।

By

Published : Apr 4, 2019, 9:51 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) से देश के मध्यम वर्ग पर कर का कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा.

पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस का यह वादा है कि मध्यम वर्ग पर कर का कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा.

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "मैं पहले ही कई प्रेस वार्ता और साक्षात्कारों में कह चुका हूं कि मध्यम वर्ग पर कर भार में वृद्धि नहीं की जाएगी. यह हमारा वादा है."

चिंदबरम का ट्वीट।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि 'न्याय' के तहत देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये दिए जाएंगे. चिदंबरम की अध्यक्षता वाली पार्टी की एक समिति ने घोषणापत्र तैयार किया है.
ये भी पढ़ें : मार्च में देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर छह महीने के निचले स्तर पर: पीएमआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details