दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा आपूर्ति की कोई कमी नहीं: सरकार - कोविड 19

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि सरकार फार्मास्युटिकल्स और अस्पताल में काम आने वाले उपकरणों जैसे आवश्यक सामान की विनिर्माण गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दे रही है.

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा आपूर्ति की कोई कमी नहीं: सरकार
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा आपूर्ति की कोई कमी नहीं: सरकार

By

Published : Apr 3, 2020, 10:12 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि कोविड-19 से लड़ाई के लिए देश में चिकित्सा सामग्री आपूर्ति की कोई कमी नहीं है.

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने ट्वीट किया, "भारत सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में किसी भी जरूरी चिकित्सा आपूर्ति में कमी नहीं रहे. 62 लाइफलाइन उड़ान सेवाओं के जरिये पिछले पांच दिन में 15.4 टन आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति का परिवहन किया गया है."

उन्होंने कहा कि सरकार फार्मास्युटिकल्स और अस्पताल में काम आने वाले उपकरणों जैसे आवश्यक सामान की विनिर्माण गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दे रही है.

इससके लिए विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) में 200 से अधिक इकाइयां परिचालन में हैं.

ये भी पढ़ें:सीतारमण ने पीएम केयर्स फंड में अपने वेतन से एक लाख रुपये का योगदान किया

गौड़ा ने कहा कि आवश्यक चिकित्सा सामान के वितरण की निगरानी और लॉजिस्टिक्स मुद्दों के हल के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details