नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन कटौती का दावा करने वाली रिपोर्टों का खंडन किया है. मंत्रालय ने कहा कि वेतन कटौती का दावा करने वाली रिपोर्टें झूठी हैं और इनका कोई आधार नहीं है.
वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, "केंद्र सरकार के कर्मचारियों की किसी भी श्रेणी के मौजूदा वेतन में किसी भी तरह के कटौती के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है. मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्टें झूठी हैं और उनका कोई आधार नहीं है."