दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्रालय - वित्त मंत्रालय

केन्द्र सरकार के किसी भी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं होने जा रही है. वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्टें झूठी हैं और उनका कोई आधार नहीं है.

केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्रालय
केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्रालय

By

Published : May 11, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन कटौती का दावा करने वाली रिपोर्टों का खंडन किया है. मंत्रालय ने कहा कि वेतन कटौती का दावा करने वाली रिपोर्टें झूठी हैं और इनका कोई आधार नहीं है.

वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, "केंद्र सरकार के कर्मचारियों की किसी भी श्रेणी के मौजूदा वेतन में किसी भी तरह के कटौती के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है. मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्टें झूठी हैं और उनका कोई आधार नहीं है."

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश बन सकता है देश का फार्मा हब!

वित्त मंत्रालय ने पहले भी लोगों को अफवाहों और फर्जी खबरों से दूर रहने की सलाह दी है. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इन अफवाहों में नहीं पड़ना चाहिए और हमेशा अधिकारिक बयानों पर भरोसा करने चाहिए.

बता दें कि एक टेलीविजन समाचार चैनल के दावा किया था कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन कटौती कर सकती है. जिसके बाद मंत्रालय का यह खंडन आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details