दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश में करोड़पति करदाताओं की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ी - Central Board of Direct Taxes

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एसेसमेंट ईयर 2018-19 के लिए कर देने वालों का डाटा जारी कर दिया है. इस डाटा के अनुसार, 2018-19 में भारत में कर देने वाले करोड़पतियों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.

एसेसमेंट ईयर 2018-19 में करोड़पति करदाताओं की संख्या 20 प्रतिशत बढ़कर 97,689 हुई

By

Published : Oct 12, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 5:13 PM IST

नई दिल्ली: आकलन वर्ष 2018-19 में करोड़पति करदाताओं की संख्या 20 प्रतिशत बढ़कर 97,689 पर पहुंच गई है. राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी कर रिटर्न आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

आकलन वर्ष 2017-18 में एक करोड़ रुपये से अधिक की करयोग्य आय वाले करदाताओं की संख्या 81,344 थी.

ये भी पढ़ें-बिजनेस अप्रवासियों के लिए स्पेन सबसे बेहतर देश, भारत 35वें स्थान पर: रिपोर्ट

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 2018-19 तक अद्यतन आंकड़े और आकलन वर्ष 2018-19 (वित्त वर्ष 2017-18) के नियमित समयांतराल पर जारी आय वितरण के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में कंपनियों, फर्मों, हिंदू अविभाजित परिवार और व्यक्तिगत लोगों की आय वितरण सूचना दी गई है.

यदि सभी करदाताओं को इसमें शामिल किया जाए, तो एक करोड़ रुपये से अधिक की सालाना कर योग्य आय वाले लोगों की संख्या 1.67 लाख है. यह आकलन वर्ष 2017-18 की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है.

आंकड़ों के अनुसार 15 अगस्त, 2019 तक कुल 5.87 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए.

आंकड़ों के अनुसार 5.52 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत लोगों, 11.13 लाख हिंदू अविभाजित परिवारों, 12.69 लाख फर्मों और 8.41 लाख कंपनियों ने रिटर्न दाखिल किया है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details