दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कच्चे तेल की कीमतों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं: प्रधान - तेल की कीमतों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम से इतर कहा, "सरकार ने प्रतीक्षा करो और नजर रखो का रुख अपनाया है. फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है."

business news, dharmendra pradhan, union petroleum and natural gas minister, no need to panic on oil prices, कारोबार न्यूज, धर्मेंद्र प्रधान,  तेल की कीमतों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
कच्चा तेल की कीमतों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं: प्रधान

By

Published : Jan 11, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 6:07 PM IST

कोलकाता: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण कच्चा तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

उन्होंने यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम से इतर कहा, "सरकार ने प्रतीक्षा करो और नजर रखो का रुख अपनाया है. फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है."

कोलकाता में पूर्वोदय के शुभारंभ पर धर्मेंद्र प्रधान

उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक कारणों से फारस की खाड़ी वाले इलाके में तनाव है.

प्रधान ने कहा, "वैश्विक बाजार में कच्चा तेल की कोई कमी नहीं है. हां, कच्चा तेल की कीमतों में कुछ तेजी आयी है, लेकिन पिछले दो दिनों में इसका दाम घटा भी है."
ये भी पढ़ें:खाने के तेल की महंगाई पर गंभीर हुई सरकार, राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन की तैयारी तेज

Last Updated : Jan 11, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details