दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बीएसएनएल में कोई छंटनी या सेवानिवृत्ति उम्र में कटौती नहीं : सीएमडी - भारत संचार निगम लिमिटेड

बीएसएनएल के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने डीओटी (दूरसंचार विभाग) और बीएसएनएल द्वारा बीएसएनएल में बदलाव के लिए किए जा रहे विचार में 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन और इच्छुक कर्मचारियों के लिए आकर्षक वीआरएस की पेशकश शामिल है.

बीएसएनएल में कोई छंटनी या सेवानिवृत्ति उम्र में कटौती नहीं : सीएमडी

By

Published : Apr 5, 2019, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड ने कहा है कि कंपनी में किसी प्रकार की छटनी या सेवानिवृत्ति की उम्र में कटौती की कोई योजना नहीं है, लेकिन इच्छुक कर्मचारियों के लिए आकर्षक वीआरएस की प्रक्रिया चल रही है.

बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने ट्वीट के जरिए कहा, "डीओटी (दूरसंचार विभाग) और बीएसएनएल द्वारा बीएसएनएल में बदलाव के लिए किए जा रहे विचार में 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन और इच्छुक कर्मचारियों के लिए आकर्षक वीआरएस की पेशकश शामिल है. सेवानिवृत्ति की उम्र में कटौती या छटनी पर बिल्कुल विचार नहीं किया जा रहा है."

बीएसएनएल के अध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव का ट्वीट

ये भी पढ़ें-अब आईफोन वालों के लिए भी व्हाट्सएप बिजनेस एप

उनकी ओर से यह स्पष्टीकरण मीडिया में आई रिपोर्ट के बीच आया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि बीएसएनएल 54,000 कर्मचारियो की छटनी की योजना बना रही है और सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से घटाकर 58 वर्ष करने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details