लंदन: भगोड़े हीरा कारोबारी और यहां की एक जेल में कैद नीरव मोदी को बृहस्पतिवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 17 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
नीरव पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी करने और धनशोधन मामले में भारत में वांछित है. नीरव (48) रिमांड की नियमित सुनवाई के लिए जेल से वीडियो लिंक के जरिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष उपस्थित हुआ. कोर्ट ने गुरुवार को महज 5 मिनट की सुनवाई के दौरान नीरव मोदी की हिरासत और 28 दिनों तक बढ़ाने का फैसला लिया.