दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिन्द्रा के शेयरों में आई तेजी - Nifty above 16,300, Sensex rises 300 points led by IT, PSU banks

बीएसई सेंसेक्स 318 अंक उछलकर नई ऊंचाई पर बंद हुआ है.आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी और टेक महिंद्रा में तेजी के साथ बाजार का समर्थन मिला है.

शेयर मार्किट
शेयर मार्किट

By

Published : Aug 12, 2021, 5:24 PM IST

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स गुरूवार को 318 अंक उछलकर नई ऊंचाई पर बंद हुआ है.आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी और टेक महिंद्रा में तेजी के साथ बाजार को समर्थन मिला है. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 318.05 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 54,843.98 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.15 अंक की मजबूती के साथ रिकार्ड 16,325.15 अंक पर बंद हुआ,

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ पावर ग्रिड का शेयर रहा. इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाइटन, एल एंड टी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही. दूसरी तरफ डा. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंस्ट्रीज और एक्सिस बैंक समेत अन्य शेयर नुकसान में रहे.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, आईटी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तेजी लौटने से बाजार ऊपर चढ़ा है. इसके अलावा, पिछले एक-दो दिन से छोटी एवं मझोली कंपनियों में बिकवाली के बाद इन दोनों खंडों में अच्छी लिवाली देखी गई. उन्होंने कहा कि आईटी शेयर पर निवेशकों की नजर रही.

इसे भी पढ़े-शुरुआती कारोबार में रुपये ने डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त हासिल की

इसका कारण मजबूत सौदों के साथ लगातार दहाई अंक में आय में वृद्धि है. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सोल सभी नुकसान में रहें.

यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में मध्याह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details