दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पश्चिम बंगाल में रविवार से शराब की नयी मूल्य व्यवस्था लागू - पश्चिम बंगाल

कोविड-19 संकट के चलते राजस्व की कमी को पाटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शराब पर 30 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाया था.

पश्चिम बंगाल में रविवार से शराब की नयी मूल्य व्यवस्था
पश्चिम बंगाल में रविवार से शराब की नयी मूल्य व्यवस्था

By

Published : Oct 31, 2020, 6:45 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में ब्रांडेड शराब की खुदरा बिक्री के लिए मूल्य ढांचे को संशोधित किया है. नयी मूल्य व्यवस्था रविवार से लागू हो रही है.

सूत्रों ने जानकारी दी कि सरकार ने सभी श्रेणी के मूल्य ढांचे को युक्तिसंगत बनाने के बाद वाइन और बीयर लिए 22 नए स्लैब बनाए हैं.

कोविड-19 संकट के चलते राजस्व की कमी को पाटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शराब पर 30 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाया था.

कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहॉलिक बेवरेजेस कंपनीज के महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा कि सरकार के इस कदम से राज्य में वाइन और बीयर की बिक्री में तीव्र गिरावट देखी गयी.

ये भी पढ़ें:पूर्व वित्त सचिव ने कहा, सीतारमण से नहीं थे अच्छे संबंध, इसलिए दिया इस्तीफा

पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में यह 40 प्रतिशत गिर गयी. गिरी ने कहा कि संगठन के प्रतिनिधियों ने राज्य के वित्त सचिव और आबकारी आयुक्त से मुलाकात कर मूल्य ढांचे में बदलाव का अनुरोध किया था.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details