नई दिल्ली: हाल के दिनों में खामियों को उजागर करने वाले कई औद्योगिक हादसों के मद्देनजर सरकार विशाखापत्तनम के पॉलिमर कारखाने में बृहस्पतिवार को हुई गैस रिसाव जैसी घटनाओं को रोकने के लिये रासायनिक दुर्घटना नियमों में संशोधनों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. विशाखापत्तनम की जहरीली गैस रिसाव घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
वर्ष 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के बाद पर्यावरण और वन मंत्रालय ने खतरनाक रसायनों के विनिर्माण, उपयोग और हैंडलिंग को विनियमित करने के लिये दो तरह के नियमों- खतरनाक रसायनों का विनिर्माण, भंडारण और आयात (एमएसआईएचसी) नियम 1989 और रासायनिक दुर्घटना (आपातकालीन योजना, तैयारी और प्रतिक्रिया), (सीएईपीपीआर) नियम 1996 - की अधिसूचना जारी की थी.
एमएसआईएचसी नियमों का उद्देश्य औद्योगिक गतिविधियों से होने वाली प्रमुख रासायनिक दुर्घटनाओं को रोकना और रासायनिक (औद्योगिक) दुर्घटनाओं के प्रभावों को सीमित करना है. सीएईपीपीआर नियम संकट प्रबंधन के लिये वैधानिक व्यवस्था प्रदान करते हैं.
मामले से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने नियमों को समय के साथ कदमताल करने योग्य बनाने के लिये 2016 में इन्हें उन्नत करने का प्रस्ताव दिया था. इस संबंध में विभिन्न संबंधित पक्षों के परामर्श को लेकर संशोधन का एक मसौदा जारी किया गया था, जो रासायनिक उद्योग में नियमों के प्रभावी प्रवर्तन पर केंद्रित था. हालांकि, नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था.
एक अधिकारी ने कहा कि संशोधनों को एक समिति को भेजा गया जिसने सिफारिशों को अंतिम रूप देने में काफी समय लगा दिया. उन्होंने कहा कि इस बीच रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग (डीसीपीसी) ने दुनिया भर के श्रेष्ठ प्रावधानों पर अमल करते हुए सभी रसायनों के उपयोग को विनियमित करने की शक्ति की इच्छा जाहिर की थी. विभाग चाहता था कि उपयोग से पहले पंजीकरण और भंडार प्रबंधन की व्यवस्था हो. यह एक प्रकार से लाइसेंस की व्यवस्था जैसा है.
ये भी पढ़ें:गडकरी ने कहा, 'ढहने' के कगार पर एमएसएमई क्षेत्र, उद्योग बकाया राशि जारी करें