दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तकनीकी कारणों से रविवार को 14 घंटे के लिए बंद रहेगी एनईएफटी सेवा : आरबीआई - एनईएफटी

आरबीआई ने सोमवार को कहा कि एनईएफटी सिस्टम अपग्रेड के कारण, यह सेवा रविवार, 23 मई, 2021 को रात 12 बजकर एक मिनट से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध नहीं होगी.

इस रविवार 14 घंटे के लिए नहीं मिलेगी एनईएफटी सेवा : आरबीआई
इस रविवार 14 घंटे के लिए नहीं मिलेगी एनईएफटी सेवा : आरबीआई

By

Published : May 17, 2021, 3:29 PM IST

Updated : May 17, 2021, 5:28 PM IST

मुंबई :भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बताया कि धन के ऑनलाइन हस्तांतरण के लिए लोकप्रिय राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) प्रणाली तकनीक को और उन्नत किए जाने के काम से आगामी शनिवार आधी रात के ठीक बाद से रविवार दोपहर बाद दो बजे तक 14 घंटे के लिए बंद रहेगी.

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) एक राष्ट्रव्यापी केंद्रीकृत भुगतान प्रणाली है, जिसका स्वामित्व और संचालन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास है. यह सेवा साल के सभी दिनों में चौबीसों घंटे उपलब्ध रहती है.

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शन और लचीलापन बढ़ाने के लिए एनईएफटी का तकनीकी उन्नयन किया जाना है, जिसके लिए 22 मई 2021 को कारोबार खत्म होने के बाद का समय तय किया गया है.

आरबीआई ने कहा, 'ऐसे में एनईएफटी सेवा रविवार, 23 मई 2021 को 00:01 बजे से 14:00 बजे तक उपलब्ध नहीं होगी. आरटीजीएस प्रणाली इस अवधि के दौरान हमेशा की तरह चालू रहेगी.'

ये भी पढ़ें :कोविड 19 आजादी के बाद देश के सामने शायद सबसे बड़ी चुनौती : राजन

आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों को इस संबंध में सूचित करें, ताकि वे समय रहते अपनी भुगतान संबंधी योजनाएं बना सकें.

इस तरह का तकनीकी उन्नयन रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) के लिए 18 अप्रैल 2021 को किया गया था.

एनईएफटी एक तत्काल धन हस्तांतरण सुविधा है और इस समय इसका संचालन पूरे दिन आधे घंटे के अंतर पर बैचों में किया जाता है.

धन हस्तांतरण के अलावा एनईएफटी प्रणाली का उपयोग विभिन्न प्रकार के लेनदेन के लिए भी किया जाता है.

Last Updated : May 17, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details