नई दिल्ली : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने कहा कि कोविड-19 से विद्युत क्षेत्र के करीब 15,000 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं और करीब 1,000 कर्माचारियों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में विद्युत क्षेत्र के कुल 7,100 कर्मचारियों को कोविड-19 का संक्रमण हुआ है और करीब 210 की मौत हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश में यह संख्या क्रमश: 4,000 और 140 है.
संगठन के प्रवक्ता वी के गुप्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'देश में कोविड-19 मामलों के अभूतपूर्व रूप से बढ़ने के साथ विद्युत क्षेत्र में काम करने वाले करीब 1,000 कर्मचारियों की इस बीमारी से मौत हुई है जबकि 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बीमारी का संक्रमण हुआ है.'
बयान के अनुसार मृतकों की सूची में कम से कम तीन मुख्य अभियंता (उत्तर प्रदेश के दो एवं हरियाणा के एक) और उत्तर प्रदेश के नौ अधीक्षण अभियंताओं सहित दो दर्जन से ज्यादा अधीक्षण अभियंता शामिल हैं.
इसमें कहा गया कि हरियाणा में 20 कर्मचारियों की मौत हुई है और 900 कर्मचारियों को संक्रमण हुआ है. पंजाब में यह संख्या क्रमश: 20 और 700 है.