दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वर्ष 2030 तक कुल वाहन बिक्री में प्राकृतिक गैस चालित वाहनों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत होगी: रिपोर्ट - Nomura

नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट लिमिटेड (एनआरआई कंसल्टिंग एंड सॉल्यूशंस) ने 'ट्रांसफॉर्मिंग मोबिलिटी थ्रू नेचुरल गैस' रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल 2020 से भारत स्टेज-छह लागू होने से सीएनजी वाहनों और डीजल वाहनों की कीमतों में अंतर बढ़ जाएगा.

वर्ष 2030 तक कुल वाहन बिक्री में प्राकृतिक गैस चालित वाहनों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत होगी: रिपोर्ट

By

Published : May 9, 2019, 7:51 PM IST

नई दिल्ली:देश में तिपहिया एवं चौपहिया वाहनों की कुल बिक्री में प्राकृतिक गैस से चलने वाले वाहनों की हिस्सेदारी 2030 तक 50 प्रतिशत हो जाएगी. एक रपट में यह कहा गया है.

नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट लिमिटेड (एनआरआई कंसल्टिंग एंड सॉल्यूशंस) ने 'ट्रांसफॉर्मिंग मोबिलिटी थ्रू नेचुरल गैस' रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल 2020 से भारत स्टेज-छह लागू होने से सीएनजी वाहनों और डीजल वाहनों की कीमतों में अंतर बढ़ जाएगा. इससे सीएनजी वाहन अधिक सस्ते हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से तिरुपुर निटवेअर को होगा फायदा

रिपोर्ट के अनुसार देश में 2030 तक 15 हजार सीएनजी स्टेशन तथा 15 सौ एलएनजी स्टेशन का नेटवर्क होगा. इस नेटवर्क में घरेलू परिवहन (मोबिलिटी) का परिदृश्य बदलने की क्षमता है. इससे प्राकृतिक गैस वाहनों की संख्या 2019 के 33 लाख से बढ़कर 3.30 करोड़ पर पहुंचने का अनुमान है.

रिपोर्ट के अनुसार देश में सीएनजी का बुनियादी ढांचा तेजी से बढ़ा है. शहरी गैस वितरण के मामले में 10वें दौर की नीलामी प्रक्रिया के बाद कम से कम सात राज्यों को लाभ हुआ है जहां 2017-18 में वाहनों की बिक्री देश की कुल वाहन बिक्री के करीब 55 प्रतिशत के बराबर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details