नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुनकरों के लिए नकद कर्ज या ऋण की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. पीएनबी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस योजना से बुनकरों की ऋण की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.
पीएनबी बुनकर मुद्रा योजना (पीएनबीडब्ल्यूएमएस) के तहत बैंक ने एक क्रेडिट कार्ड प्लान पेश किया है. इसमें कपड़ा मंत्रालय की योजना के तहत बुनकरों को दो लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में गोल्ड लोन के लिए करना चाहते हैं अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस