दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: पीएनबी ने बुनकरों के लिए ऋण योजना पेश की - पीएनबी ने बुनकरों के लिए ऋण योजना पेश की

पीएनबी बुनकर मुद्रा योजना (पीएनबीडब्ल्यूएमएस) के तहत बैंक ने एक क्रेडिट कार्ड प्लान पेश किया है. इसमें कपड़ा मंत्रालय की योजना के तहत बुनकरों को दो लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा.

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: पीएनबी ने बुनकरों के लिए ऋण योजना पेश की
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: पीएनबी ने बुनकरों के लिए ऋण योजना पेश की

By

Published : Aug 7, 2020, 11:41 AM IST

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुनकरों के लिए नकद कर्ज या ऋण की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. पीएनबी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस योजना से बुनकरों की ऋण की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.

पीएनबी बुनकर मुद्रा योजना (पीएनबीडब्ल्यूएमएस) के तहत बैंक ने एक क्रेडिट कार्ड प्लान पेश किया है. इसमें कपड़ा मंत्रालय की योजना के तहत बुनकरों को दो लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में गोल्ड लोन के लिए करना चाहते हैं अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस

बैंक ने बयान में कहा कि बुनकरों को नकद कर्ज या ऋण के जरिये उनकी नकदी जरूरतों के लिए पर्याप्त और समय पर मदद उपलब्ध हो सकेगी. यह योजना राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर पेश की गई है.

बैंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा ऋण शुरू किए जाने के बाद कपड़ा मंत्रालय चाहता था कि शिशु और किशोर श्रेणियों में बुनकरों की कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए विकल्प उपलब्ध कराया जाए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details