दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को नहीं मिली विदेश यात्रा की अनुमति - Naresh Goyal

नरेश गोयल अपनी पत्नी के साथ दुबई जाने वाली एमिरेट्स की फ्लाइट ईके 507 से यात्रा करनी थी लेकिन जब ये बात इमिग्रेशन अथॉरिटी को पता चली तो अधिकारियों ने उन्हें उड़ान भरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को नहीं मिली विदेश यात्रा की अनुमति

By

Published : May 25, 2019, 7:51 PM IST

मुंबई: जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को मुंबई हवाई अड्डे पर आव्रजन प्राधिकरण ने शनिवार को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी.

नरेश गोयल अपनी पत्नी के साथ दुबई जाने वाली एमिरेट्स की फ्लाइट ईके 507 से यात्रा करनी थी लेकिन जब ये बात इमिग्रेशन अथॉरिटी को पता चली तो अधिकारियों ने उन्हें उड़ान भरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें-माल्या को एक और झटका, डियाजियो को 13.50 करोड़ डालर के भुगतान का निर्देश

वहीं अनीता गोयल के नाम पर जो बैग फ्लाइट में चढ़ा दिए गए थे उन्हें भी उतार दिया गया. एमिरेट्स की ये फ्लाइट 3.35 बजे रवाना होने वाली थी.

बता दें कि पिछले महीने जेट एयरवेज के अधिकारियों और कर्मचारी संघ के अध्यक्ष किरण पावस्कर ने मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखा था कि गोयल और अन्य निदेशकों और जेट एयरवेज प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों के पासपोर्ट को रद्द कर दिया जाए क्योंकि एयरलाइन ने कई महीनों तक अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है.

इससे पहले अनीता गोयल के साथ नरेश गोयल ने जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी स्थापना उन्होंने 26 साल पहले की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details