दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मुंबई के होटल ने 2 उबले अंडों के लिए वसूले 1,700 रुपये - होटल,

एक ट्विटर यूजर को मुंबई के फोर सीजन्स होटल में दो उबले अंडों के लिए 1,700 रुपये चुकाने पड़े. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "फोर सीजन्स होटल में दो अंडों की कीमत 1700 रुपये."

मुंबई के होटल ने 2 उबले अंडों के लिए वसूले 1,700 रुपये

By

Published : Aug 12, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:33 PM IST

नई दिल्ली:अगर आपको ऐसा लगता है कि चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में दो केलों के लिए वसूले गए 442 रुपये बहुत ज्यादा हैं, तो आपको एक बार फिर से सोचने की जरूरत है. दरअसल, एक लेखक को मुंबई के फोर सीजन्स होटल में दो उबले अंडों के लिए 1,700 रुपये चुकाने पड़े.

लेखक कार्तिक धर ने ट्विटर पर बिल की फोटो साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "फोर सीजन्स होटल में दो अंडों की कीमत 1700 रुपये."

कार्तिक धर का ट्वीट

कार्तिक ने अभिनेता राहुल बोस को भी पोस्ट के कैप्शन में टैग किया है और लिखा है "भाई आंदोलन करें?"

ये भी पढ़ें -बीपी 7,000 करोड़ रुपये में खरीदेगा रिलायंस के ईंधन खुदरा कारोबार की 49 फीसदी हिस्सेदारी

'ऑल द क्वींस मेन' के लेखक द्वारा साझा बिल में यह दिखाई दे रहा है कि होटल ने दो आमलेट के लिए भी उनसे उतनी ही कीमत वसूली है.

वहीं होटल द्वारा इस विवाद पर बयान जारी करना बाकी है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details