दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एमएसटीसी का आईपीओ तीसरे दिन 1.12 गुणा अभिदान पाने में सफल - प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम

एनएसई में शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एमएसटीसी के 226 करोड़ रुपये के आईपीओ को उसके इश्यू आकार के 1,76,70,400 शेयरों के मुकाबले 1,98,69,390 शेयरों के लिये आवेदन प्राप्त हो गये.

एमएसटीसी का आईपीओ तीसरे दिन 1.12 गुणा अभिदान पाने में सफल

By

Published : Mar 16, 2019, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की व्यापार कंपनी एमएसटीसी लिमिटेड के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खुलने के तीसरे और अंतिम दिन तक कुल मिला कर 1.12 गुणा शेयरों के लिये अभिदान मिला.

एनएसई में शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एमएसटीसी के 226 करोड़ रुपये के आईपीओ को उसके इश्यू आकार के 1,76,70,400 शेयरों के मुकाबले 1,98,69,390 शेयरों के लिये आवेदन प्राप्त हो गये.

ये भी पढ़ें-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रगति की वजह से रोजगार को खतरे से जल्द निपटने की जरूरत : अमिताभ कान्त

आईपीओ को इससे पहले दूसरे दिन इश्यू आकार का 12 प्रतिशत ही प्राप्त हुआ था. आईपीओ के तहत शेयर मूल्य दायरा 121 से 128 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी के इस आईपीओ को इक्विरस कैपिटल प्रा. लि. प्रबंध कर रही है.

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे. एमएसटीसी कोलकाता की कंपनी है. इसका गठन 1964 में हुआ था। यह कबाड़ के निर्यात का कारोबार करती है। उसकी ई-वाणिज्य, व्यापार और रिसाइक्लिंग तीन अलग अलग इकाइयां हैं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details