दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मध्य प्रदेश: किसान के खेत से चुराई गई 30,000 रुपये की प्याज की फसल - onion crop worth Rs 30

इन दिनों प्याज के दाम जनता की जेब पर भारी पड़ रहे हैं लेकिन अब प्याज की खेती करने वाले किसान की नाक में भी प्याज ने दम कर दिया है. मंदसौर में एक खेत से प्याज की तैयार फसल को चोर चोरी कर ले गए.

मध्य प्रदेश: किसान के खेत से चुराई गई 30,000 रुपये की प्याज की फसल
मध्य प्रदेश: किसान के खेत से चुराई गई 30,000 रुपये की प्याज की फसल

By

Published : Dec 4, 2019, 5:56 PM IST

मंदसौर: प्याज के दाम सातवें आसमान पर हैं और इससे फायदा कमाने के बजाय अब ये फसल किसानों के गले की फांस बन गई है. ये फसल अब किसानों के खेतों में भी सुरक्षित नहीं बची है. दाम बढ़ते ही प्याज की भी चोरी होना शुरू हो गई है. मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रिंछा में प्याज की खड़ी फसल चोरी होने का बड़ा मामला समाने आया है.

मंदसौर प्याज की फसल अब खेतों में भी सुरक्षित नहीं, दाम बढ़ते ही चोरों ने खड़ी फसल पर हाथ साफ कर दिया. जिले के रिंछा गांव के किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. घटना की शिकायत के बाद नारायणगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मध्य प्रदेश: किसान के खेत से चुराई गई 30,000 रुपये की प्याज की फसल

ये भी पढ़ें-प्याज के बढ़ते दाम के बीच सरकार ने व्यापारियों की स्टॉक सीमा घटाई

मंदसौर के किसान जितेंद्र धनगर के खेत में प्याज की खड़ी फसल को रात में अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए. किसान जितेंद्र धनगर बीते सीजन में इस फसल का बीज नासिक से लाया था. उसका कहना है कि बड़ी मेहनत से तैयार की गई इस फसल की पैदावार होते ही इसमें से पकी हुई करीब 600 क्विंटल प्याज को ऐन मौके पर चोर उखाड़ कर ले गए.

इस घटना के बाद किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान ने अब अपनी फसल की रखवाली शुरू कर दी है. उधर इस मामले के सामने आते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बारीकी से घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details