दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्रिप्टो करेंसी की आड़ में 100 करोड़ की ठगी, हांगकांग और मलेशिया तक फैला जाल!

मध्यप्रदेश एसटीएफ ने क्रिप्टो करेंसी की आड़ में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है.

क्रिप्टो करेंसी की आड़ में 100 करोड़ की ठगी, हांगकांग और मलेशिया तक फैला जाल!

By

Published : Jun 26, 2019, 5:00 PM IST

भोपाल:मध्यप्रदेश एसटीएफ ने क्रिप्टो करेंसी की आड़ में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड बृजेश रायकवार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ को शुरुआती जांच में अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा की ठगी का पता चला है. एसटीएफ को उम्मीद है कि ये आंकड़ा 50 से 100 करोड़ तक पहुंच सकता है. जबलपुर निवासी बृजेश रायकवार हांगकांग के शेयर बाजार जीयूसी में लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों बाद इस शेयर बाजार में काफी गिरावट आ गयी. जिसके बाद निवेशक बृजेश रायकवार को रुपयों के लिए परेशान करने लगे.

जानकारी देते मध्यप्रदेश एसटीएफ

ये भी पढ़ें-अमेजन की विशेष प्राइम डे सेल 15-16 जुलाई को

नवंबर 2018 में जीयूसी को इंडिया में प्रतिबंधित भी कर दिया गया था. जिसके बाद बृजेश ने रूपेश दुबे के साथ मिलकर एक फर्जी शेयर मार्केट पीजीयूसी तैयार किया और उसमें लोगों से निवेश कराने लगा. इतना ही नहीं जालसाज निवेशकों को इस वेबसाइट के जरिए ये दिखाते थे कि उनका शेयर काफी ऊंचाई पर है. जिसके चलते निवेशक इसमें और ज्यादा पैसा लगाते चले गए.

निवेशकों को रिझाने जीता था लैविश लाइफ
फर्जी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए बृजेश रायकवार हांगकांग, दुबई और मलेशिया स्थित फाइव स्टार होटल्स में मीटिंग करता था. साथ ही निवेशकों को रिझाने के लिए वह लैविश लाइफ भी जीता था. इतना ही नहीं इस फर्जी शेयर मार्केट से कमाए रुपयों से बृजेश ने जबलपुर और भोपाल में कई प्रॉपर्टीज भी खरीदी. साथ ही गोवा में कसीनो में इन्वेस्ट किया. वहीं, एमपी-3 मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन के लिए एक फिल्म महफिल ए उमराव जान में भी निवेश किया है.

शेयर मार्केट में 2 विदेशी नागरिक भी थे शामिल
इस फर्जीवाड़े में दो विदेशी नागरिक भी जुड़े हैं. जिसमें हांगकांग का केविन और मलेशिया का डेनियल फ्रांसिस भी शामिल हैं. इसके अलावा एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि इस गोरखधंधे में करीब 100 लोग शामिल हैं. जिसकी इन्वेस्टिगेशन के लिए अब एक एसआईटी भी गठित कर दी गई है. फिलहाल एसटीएफ की टीम दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details