नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने शुक्रवार को थैलियों में मिलने वाले दूध की कीमतें प्रति लीटर दो रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की. बढ़ी कीमतें शनिवार से प्रभावी होंगी. कंपनी ने कहा कि उसने पशुपालकों से खरीदे जाने वाले दूध की लागत बढ़ने के मद्देनजर यह कदम उठाया है.
कंपनी ने कहा कि उसने सिर्फ थैलियों में आने वाले दूध की कीमत में वृद्धि की है. खुले में मिलने वाले टोकन दूध की पुरानी कीमतें ही प्रभावी होंगी. इससे पहले अमुल ने भी दूध का भाव दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है.