दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें - मदर डेयरी ने दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ायी

दूध की दोनों सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनियों अमूल और मदर डेयरी ने एक साथ दूध के दाम बढ़ा दिये हैं. अमूल ने गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई सहित महाराष्ट्र में 2 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है. वहीं मदर डेयरी ने केवल दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं.

मदर डेयरी ने दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ायी
मदर डेयरी ने दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ायी

By

Published : Dec 14, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 12:42 PM IST

नई दिल्ली:भारत में लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. इसी बीच लोगों की जेब पर और असर पड़ा है क्योंकि दूध की कीमतों में आज इजाफा कर दिया गया है. अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है. नई रेट आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी.

मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें
कंपनी ने कहा कि बढ़ी दरें रविवार से प्रभावी होंगी. कंपनी ने कहा कि कम आपूर्ति तथा खरीद की लागत बढ़ने के कारण उसे कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं. उसने कहा कि टोकन तथा थैली वाले दूध की कीमतें दो से तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ायी गयी हैं.

ये भी पढ़ें-मनमोहन और चिदंबरम का मोदी पर वार, कहा- आर्थिक मोर्चे पर फेल है सरकार

मदर डेयरी का टोकन दूध अब दो रुपये महंगा होकर 42 रुपये प्रति लीटर होगा. फुल क्रीम दूध की एक लीटर वाली थैली अब 55 रुपये में तथा आधे लीटर वाली थैली 28 रुपये में मिलेगी. इनकी पुरानी दरें क्रमश: 53 रुपये और 27 रुपये हैं.

टोन्ड दूध अब 42 रुपये की जगह 45 रुपये में तथा डबल टोन्ड दूध 36 रुपये के बजाय 39 रुपये में मिलेगा. इसी तरह गाय का दूध भी तीन रुपये महंगा होकर 47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

कंपनी ने कहा, "मानसून लंबा खींच जाने तथा दूध उत्पादन के अनुकूल सत्र की देर से शुरुआत समेत विपरीत मौसम परिस्थितियों के चलते विभिन्न राज्यों में दूध की उपलब्धता कम हुई है. प्रतिकूल मौसम के कारण पशुचारा की कीमतें भी बढ़ गयी हैं. इसका असर दूध उत्पादकों को किये जाने वाले भुगतान पर पड़ा है. सर्दियों में कच्चे दूध की कीमतें सामान्यत: कम हो जाती हैं, लेकिन इस बार बढ़ गयी हैं."

उसने कहा कि दूध उत्पादक किसानों को किया जाने वाला भुगतान पिछले कुछ महीने में करीब 20 प्रतिशत यानी छह रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है. इस कारण उसे दाम बढ़ाने पर बाध्य होना पड़ा है. मदर डेयरी ने कहा कि वह दूध की बिक्री से होने वाली आय का करीब 80 प्रतिशत सिर्फ खरीदने में ही खर्च कर देती है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 12:42 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details