दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 26, 2020, 3:24 PM IST

ETV Bharat / business

बैंक धोखाधड़ी: सीबीआई ने कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी के सात ठिकानों पर मारे छापे

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. शुक्रवार को सीबीआई ने बैंक फ्रॉड केस में उनके और उनकी कंपनी के सात ठिकानों पर छापे मारे हैं.

बैंक धोखाधड़ी: सीबीआई ने कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी के सात ठिकानों पर मारे छापे
बैंक धोखाधड़ी: सीबीआई ने कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी के सात ठिकानों पर मारे छापे

नई दिल्ली: सीबीआई ने 787 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में रतुल पुरी और अन्य लोगों के कार्यालय और आवासीय परिसरों समेत सात स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली. यह मामला उनकी कंपनी मोजर बेयर सोलर लिमिटेड से जुड़ा है.

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी सुबह शुरू की गई और अब भी चल रही है. उन्होंने बताया कि रतुल पुरी के पिता दीपक पुरी के कार्यालय और आवासीय परिसर पर भी तलाशी ली गई.

ये भी पढ़ें-स्विस बैंकों में जमा विदेशियों के धन में भारतीयों का हिस्सा मात्र 0.06 प्रतिशत

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस कंपनी को दिए कर्ज में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को हुए कथित 787 करोड़ रुपये के नुकसान के संबंध में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया था.

एजेंसी की तलाशी लेने वाली टीम ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का इस्तेमाल किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details