दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मोदी ने औरंगाबाद में किया देश के पहले स्मार्ट औद्योगिक शहर का उद्घाटन - Smart City,

नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को औरंगाबाद औद्योगिक शहर (औरिक) का उद्घाटन किया. यह देश का पहला नया स्मार्ट औद्योगिक शहर है और 10 हजार एकड़ में फैला हुआ है.

मोदी ने औरंगाबाद में किया देश के पहले स्मार्ट औद्योगिक शहर का उद्घाटन

By

Published : Sep 7, 2019, 6:49 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:30 PM IST

औरंगाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को औरंगाबाद औद्योगिक शहर (औरिक) का उद्घाटन किया. यह देश का पहला नया स्मार्ट औद्योगिक शहर है और 10 हजार एकड़ में फैला हुआ है.

यह दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गालियारे का हिस्सा है. उन्होंने छह मंजिले औरिक हॉल का भी उद्घाटन किया. यह भवन स्मार्ट शहर की निगरानी तथा प्रशासन का केंद्र होगा.

उन्होंने औरिक चैटबॉट की भी शुरुआत की, जो शहर के किसी भी व्यक्ति को प्रशासन से अपनी समस्या सही करवाने में मदद करेगा. महाराष्ट्र के पिछड़े मराठवाड़ा क्षेत्र में विकसित इस शहर को देश का पहला नया स्मार्ट औद्योगिक शहर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें -सैमसंग को स्लोडाउन की चिंता नहीं: असीम वारसी

इसे दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गालियारे के तहत विकसित किया गया है. सरकार इस गालियारे के जरिये देश के दो बड़े शहरों के बीच औद्योगिक वृद्धि को तेज करने की कोशिश कर रही है. मोदी मुंबई से यहां आये. उन्होंने महिला स्वयंसेवी समूहों द्वारा तैयार हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी की भी यात्रा की.

प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य की मंत्री पंकजा मुंडे भी मोदी के साथ रहीं. प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़वीं लाभार्थी आयशा शेख रफीक को एलपीजी कनेक्शन भी दिया. उन्होंने कश्मीर की नरगिस बेगम को भी एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया. वह अधिकारियों द्वारा कश्मीर घाटा से यहां लायी गयी थीं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details