दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बिश्केक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भारत-किर्गिज बिजनेस फोरम का करेंगे उद्घाटन - बिजनेस फोरम

एससीओ सम्मेलन के बाद 14 जून को प्रधानमंत्री मोदी किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति जीनबेकोव के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता करेंगे. इसके बाद वे किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के साथ मिलकर भारत-किर्गिज बिजनेस फोरम का उद्घाटन करेंगे.

बिश्केक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भारत-किर्गिज बिजनेस फोरम का करेंगे उद्घाटन

By

Published : Jun 13, 2019, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बिश्केक पहुंचे. इस दौरान वह आठ देशों के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

एससीओ सम्मेलन के बाद 14 जून को प्रधानमंत्री मोदी किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति जीनबेकोव के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता करेंगे. इसके बाद वे किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के साथ मिलकर भारत-किर्गिज बिजनेस फोरम का उद्घाटन करेंगे.

जानकारी देते भारतीय राजदूत

ये भी पढ़ें-भारत अपने स्थानीय बाजार तक पहुंच खोले, अमेरिका व्यापार पर बातचीत के लिए तैयार: पॉम्पियो

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एससीओ सम्मेलन संपन्न होने के बाद, किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर मैं 14 जून 2019 को वहां की आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा पर भी होऊंगा."

उन्होंने कहा कि भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच ऐतिहासिक और सभ्यताओं के संबंध हैं. दोनों देश पारपंरिक रूप से मधुर संबंध साझा करते हैं. "हाल के समय में हमारे व्यापार और निवेश सहित कई द्विपक्षीय क्षेत्रों में विस्तृत हुए हैं."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा राष्ट्रपति जीनबेकोव और मैं संयुक्त रूप से भारत-किर्गिज बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details