दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

म्नूचिन को तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद - म्नूचिन को तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद

अमेरिका में अब तक कोविड-19 के 46,35,279 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,54,598 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. कोविड-19 की वजह से अमेरिका को अपने आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक गिरावट का सामना करना पड़ा है. इसके चलते अमेरिका आर्थिक वृद्धि के मामले में पांच साल पीछे चला गया है.

म्नूचिन को तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद
म्नूचिन को तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद

By

Published : Aug 3, 2020, 11:09 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की रविवार को उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस से निपटने में जुटा है और इससे प्रभावित अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सुधार की ओर बढ़ रही है.

अमेरिका में अब तक कोविड-19 के 46,35,279 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,54,598 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. कोविड-19 की वजह से अमेरिका को अपने आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक गिरावट का सामना करना पड़ा है. इसके चलते अमेरिका आर्थिक वृद्धि के मामले में पांच साल पीछे चला गया है.

ये भी पढ़ें-आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने की हड़बड़ी के बीच इस सप्ताह होगी मौद्रिक नीति समिति की बैठक

अमेरिका की अर्थव्यवस्था में अप्रैल और जून के बीच सालाना आधार पर 32.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.

म्नूचिन ने एबीसी न्यूज से साक्षात्कार में कहा, "कोरोना वायरस ने हमारी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है और इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. यह वायरस चीन से आया और उन्हें इसके बारे में पहले सचेत करना चाहिए था."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार लगातार चीन पर वायरस के बारे में विश्व को सचेत नहीं करने का आरोप लगाती रही है. हालांकि चीन इन आरोपों को खारिज करता रहा है.

म्नूचिन ने कहा, "जैसा मैंने पहले कहा था कि दूसरी तिमाही बहुत बुरी रहने वाली है. हमने अपने इतिहास में इस तरह की कोई घटना नहीं देखी है जब पूरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था बंद रही हो. यह किसी पानी के नल को बंद करने जैसा है. इसलिए देश की जीडीपी नीचे बनी हुई है."

उन्होंने कहा कि सरकार ने पानी के नल (अर्थव्यवस्था) को फिर से खोला है. देश के कई इलाकों में अर्थव्यव्था सुरक्षित रूप से दोबारा चल रही है. अभी इसका कुछ हिस्सा नहीं खोला जा सकता है. उनका मानना है कि मौजूदा तिमाही में अर्थव्यवस्था जोरदार तरीके से पटरी पर लौटेगी, और सरकार सही नीतियों पर आगे बढ़ रही है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details