दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्त मंत्रालय को रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिए 100 आवेदन मिले - Reserve Bank

डिप्टी गवर्नर के पद से विरल आचार्य द्वारा अपना कार्यकाल पूरा होने से छह महीने पहले इस्तीफा देने से रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद रिक्त हुआ है, जिसके लिए वित्त मंत्रालय को करीब 100 आवेदन मिले हैं.

वित्त मंत्रालय को रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिए 100 आवेदन मिले

By

Published : Sep 19, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:40 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिए वित्त मंत्रालय को करीब 100 आवेदन मिले हैं. विरल आचार्य द्वारा अपना कार्यकाल पूरा होने से छह महीने पहले इस्तीफा देने से यह पद रिक्त हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय इन आवेदनों को उच्चस्तरीय समिति को भेजेगा जो इस पद के लिए उचित उम्मीदवार का चयन करेगी. कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) इस पद के लिए पात्रता के आधार पर किसी ऐसे व्यक्ति के नाम की सिफारिश करने को भी स्वतंत्र है जिसने आवेदन नहीं किया है.

समिति किसी उम्मीदवार के लिए पात्रता-शैक्षणिक योग्यता या अनुभव के मानदंड में छूट की भी सिफारिश कर सकती है. आवेदन देने की अंतिम तिथि 30 अगस्त थी. आचार्य रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति विभाग का कामकाज देख रहे थे.
आचार्य जुलाई तक डिप्टी गवर्नर के पद पर रहे.

ये भी पढ़ें-भारतीय बाजारों में भारी गिरावट, येस बैंक 16 प्रतिशत टूटा

सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि यह नियुक्ति तीन सल के लिए होगी और संबंधित व्यक्ति की इस पद पर पुन: नियुक्ति भी की जा सकती है. आवेदक की उम्र 24 जुलाई, 2019 तक 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

नोटिस में कहा गया है कि इस पद के लिए वेतनमान 2.25 लाख रुपये मासिक (स्तर 17) है. रिजर्व बैंक में गवर्नर शक्तिकान्त दास के अलावा चार डिप्टी गवर्नर के पद हैं. अभी तीन डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूनगो और एम के जैन हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details