नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस. सिंह देओ ने बुधवार को यहां 38 वीं गुड्स एंड सर्विस टैक्स काउंसिल की बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा कि सरकार को पहले जीएसटी व्यवस्था में खामियों को दूर करना चाहिए और उसके बाद दर वृद्धि पर विचार करना चाहिए, जिससे परिषद के एजेंडे में कोई बढ़ोतरी न हो.
देओ ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ क्षतिपूर्ति उपकर या जीएसटी दरों के माध्यम से किसी भी दर वृद्धि के पक्ष में नहीं है.
मंत्री ने मुआवजा भुगतान की आवधिकता को दो महीने से घटाकर एक महीने करने का भी प्रस्ताव किया. इसके अलावा महीने की 5 तारीख को ट्रान्सफर किया जाना चाहिए.
मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री ब्रजेंद्र सिंगन राठौर ने भी कहा कि वे दर वृद्धि का समर्थन नहीं करते हैं और सुझाव दिया है कि सरकार को अनुपालन के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए.