दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

युवाओं के ओला-उबर का इस्तेमाल करने से बढ़नी चाहिये वाहनों की बिक्री: जगुआर लैंड रोवर - undefined

उल्लेखनीय है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि युवाओं द्वारा शहरों में आवागमन के लिये ओला और उबर जैसी कंपनियों की सेवाओं का इस्तेमाल करने और वाहन नहीं खरीदने से वाहनों की बिक्री कम हुई है.

युवाओं के ओला-उबर का इस्तेमाल करने से बढ़नी चाहिये वाहनों की बिक्री: जगुआर लैंड रोवर

By

Published : Sep 29, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:22 PM IST

गेडॉन(ब्रिटेन): जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के मुख्य कार्यकारी राल्फ स्पेथ का मानना है कि आवागमन के लिये युवाओं के ओला और उबर जैसी सेवाओं को तरजीह देने से वाहनों की बिक्री कम होने के बजाय बढ़ेगी.

उल्लेखनीय है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि युवाओं द्वारा शहरों में आवागमन के लिये ओला और उबर जैसी कंपनियों की सेवाओं का इस्तेमाल करने और वाहन नहीं खरीदने से वाहनों की बिक्री कम हुई है.

स्पेथ ने यहां कहा, "हमें हमेशा चीजों को काला या सफेद नहीं देखना चाहिये. मैं इसे अलग तरीके से देखता हूं. यदि आप लंदन जैसे बड़े शहरों के अनुभव को देखते हैं तो इस तरह के चलन से वाहनों की मांग बढ़ती है."

चीन में कंपनी के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. चीन में हम पटरी पर हैं. पिछले तीन साल से हम दहाई अंकों में वृद्धि कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें:लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे पेट्रोल, डीजल के दाम, आगे घटने की उम्मीद

इंटरनल कंबशन इंजन के बारे में उन्होंने कहा कि बैटरी वाले वाहन लंबी दूरी की यात्रा के लिये सही विकल्प नहीं हैं, अत: हमें इंटरनल कंबशन इंजनों पर ध्यान देना चाहिये.

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details