दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

माइक्रोसॉफ्ट और एनएसडीसी मिलकर भारत में 1 लाख महिलाओं को सिखाएंगे डिजिटल कौशल

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि इस गठजोड़ के तहत 70 घंटे से अधिक की पाठ्य सामग्री फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें डिजिटल साक्षरता, रोजगार संवर्धन, नैनो उद्यमशीलता और संचार कौशल जैसे विषय शामिल होंगे.

माइक्रोसॉफ्ट और एनएसडीसी मिलकर भारत में 1 लाख महिलाओं को सिखाएंगे डिजिटल कौशल
माइक्रोसॉफ्ट और एनएसडीसी मिलकर भारत में 1 लाख महिलाओं को सिखाएंगे डिजिटल कौशल

By

Published : Oct 28, 2020, 2:34 PM IST

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर भारत में अगले 10 महीनों के दौरान एक लाख से अधिक महिलाओं को डिजिटल कौशल सिखाएगा.

कंपनी ने बताया कि इस गठजोड़ के तहत 70 घंटे से अधिक की पाठ्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें डिजिटल साक्षरता, रोजगार संवर्धन, नैनो उद्यमशीलता और संचार कौशल जैसे विषय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-हर मिनट तीन लोगों को लिंक्डइन के जरीए मिलती है नौकरी: सत्या नडेला

माइक्रोसॉफ्ट इससे पहले एनएसडीसी के साथ देश में एक लाख युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने की साझेदारी कर चुकी है और ताजा घोषणा इस पहल का विस्तार है.

कंपनी ने बताया कि नई पहल के तहत ग्रामीण समुदायों की योग्य महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details