हैदराबाद: हैदराबाद मेट्रो रेल 7 सितंबर से फिर से शुरू हो जाएगी. तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को मेट्रो परिचालन को बहाल करने की अनुमति दी थी. राज्य सरकार ने मंगलवार को 'अनलॉक 4' दिशानिर्देश जारी किए.
हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) ने 22 मार्च से परिचालन बंद कर दिया था. इसने दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-4 दिशानिर्देशों के बाद सरकारी आदेश के तहत मेट्रो रेल को 7 सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से परिचालन की अनुमति दी.
ये भी पढ़ें-भारतीय वरिष्ठ नागरिकों को ये योजनाएं दे रहीं हैं बेहतर रिटर्न, जानें इनकी खासियत