दिल्ली

delhi

हैदराबाद में मेट्रो सेवा 7 सितंबर से होगी शुरु

By

Published : Sep 2, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 12:24 PM IST

हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) ने 22 मार्च से परिचालन बंद कर दिया था. इसने दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-4 दिशानिर्देशों के बाद सरकारी आदेश के तहत मेट्रो रेल को 7 सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से परिचालन की अनुमति दी.

हैदराबाद में मेट्रो सेवा 7 सितंबर से होगी बहाल
हैदराबाद में मेट्रो सेवा 7 सितंबर से होगी बहाल

हैदराबाद: हैदराबाद मेट्रो रेल 7 सितंबर से फिर से शुरू हो जाएगी. तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को मेट्रो परिचालन को बहाल करने की अनुमति दी थी. राज्य सरकार ने मंगलवार को 'अनलॉक 4' दिशानिर्देश जारी किए.

हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) ने 22 मार्च से परिचालन बंद कर दिया था. इसने दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-4 दिशानिर्देशों के बाद सरकारी आदेश के तहत मेट्रो रेल को 7 सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से परिचालन की अनुमति दी.

ये भी पढ़ें-भारतीय वरिष्ठ नागरिकों को ये योजनाएं दे रहीं हैं बेहतर रिटर्न, जानें इनकी खासियत

भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क एचएमआरएल हर दिन 55 ट्रेनों का परिचालन किया करता था और करीब 4.5 लाख लोग यात्रा करते थे.

सरकारी आदेश के अनुसार, राज्य भर में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण और कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और सिनेमाघर बंद रहेंगे.

मुख्य सचिव सोमेश कुमार द्वारा जारी आदेशों में 21 सितंबर से ऑनलाइन कक्षाओं से संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में अधिकतम 50 प्रतिशत शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कर्मचारियों को बुलाने की अनुमति दी गई.

(आईएएनएस)

Last Updated : Sep 2, 2020, 12:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details